धरना प्रदर्शन कर जताया रोष

falsund newsफलसूंड 26 मार्च (जी. जोधा) क्षेत्र के मानासर पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार को पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया |
यहाँ मानासर फांटा पर जलदाय विभाग का पंपिंग स्टेशन बना हुआ है जहाँ से मानासर,गोविन्द्रों की ढाणी,नगसिंह की ढाणी, रावतपुरा, अचलसिंह का नाडा आदि के लिए सप्लाई दी जाती है| पिछले कुछ समय से समय पर सप्लाई नहीं देने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पंपिंग रूम पर धरना दिया | जब ग्रामीण वहां पहुंचे

error: Content is protected !!