फलसूंड 28 मार्च (जी. जोधा) मानासर पंचायत के रावतपुरा ग्राम की गोविंद्रो की ढाणी में बना जीएलआर पिछले एक साल से सूखी पड़ी हैं |
मिली जानकारी के अनुसार आज से लगभग दस साल पहले यहां जीएलआर बना था जो पिछले एक साल से सूखी पड़ी है |यहां लगभग 125 घरों की बस्ती है जिनको मजबूरी में मंहगे दाम पर टेंकरो से पानी मँगवाना पड़ रहा है |
ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाने के उपरांत भी उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है अगले में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
