सरपंच संघ कलक्टर को आज देगा ज्ञापन

badmer newsबाड़मेर 28 मार्च 2016 / सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर द्वारा आज जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ प्रदेष कार्यकारिणी के निर्देषानुसार आज दोपहर एक बजे महावीर पार्क बाड़मेर में एकत्रित होकर जिले कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन देगें। महावीर पार्क मंे एकत्रित हेाने के पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्य सरकार से पंचायतीराज की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगें। सरपंच संघ ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

हिन्दूसिंह तामलोर
प्रवक्ता
सरपंच संघ, बाड़मेर

error: Content is protected !!