अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की आयोजित हुई बैठक

गोंसाई संयोजक व मेघवाल प्रभारी नियुक्त
76b1130c-f6f2-4847-9f2b-4f4bc742b971बाड़मेर / स्थानीय महावीर पार्क मंे डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक पूर्व संयोजक तिलाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहेब की 125वीं जयंति समारोह को धूमधाम व उत्साह से मनाने के लिए पूर्व नगर परिषद आयुक्त ताराचंद गोंसाई को संयोजक व सवाईराम मेघवाल को कार्यक्रम प्रभारी एवं बाबूलाल गर्ग को कोषाध्यक्ष सर्व सहम्मति से चुना गया। इस दौरान स्वागत समिति, रैली प्रभारी, कार्ड वितरण, प्रतिभा सम्मान कमेटी, मिडिया प्रकोष्ठ, केक व आतिशबाजी प्रभारी सहित विभिन्न कमेटियों के प्रभारी व सदस्य बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। 14 अप्रेल को स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में मुख्य समारोह के साथ प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा। वहीं बाबा साहेब की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने के साथ-साथ जयंति की पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी करने का भी निर्णय लिया गया। 14 अप्रेल को जयंति के अवसर पर अम्बेडकर सर्किल पर हजारों की तादाद मंे गणमान्य लोगों द्वारा बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर जनजागरण रैली निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व संयोजक उदाराम मेघवाल, केवलचंद बृजवाल, लक्ष्मण बडेरा, छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया, सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, भूराराम भील, प्रेम परिहार, तगाराम खती, रमेश धारू, भंवरलाल जैलिया, अर्जुन तंवर, चंदन जाटोल, विशनाराम फुलवारियां, एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, भोजाराम मंगल, सुरेश जाटोल, खेतेश कोचरा, शिवलाल जैलिया, हिरालाल खोरवाल, रमेश कुमार खती, राकेश कुलदीप, भंवरलाल वैकेट, हर्षित कुमार खती, ओमप्रकाश सेजू, भीमराज कडेला, राहुल मौर्य, ईशाराम मंगलिया, योगेश जाटोल, रमेश जाटोल, तुलसीदास जाटोल, पूराराम भाटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूूद रहे।
संयोजक तारांचद गोंसाई
मों.9660088838

error: Content is protected !!