जयपुर के नाहरगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से घर से रूठ कर जयपुर पहुंची एक किशोरी से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि किशोरी भोपाल में घर से भागने के बाद ट्रेन में बैठकर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
रेलवे स्टेशन पर राहुल उमरवाल किशोरी से शादी करने का झांसा देकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। सूत्रों के अनुसार आरोपी बाद में किशोरी को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। पुलिस राहुल उमरवाल के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।