फलसूंड(जी.जोधा) क्षेत्र में इन दिनों जल संकट गहराता जा रहा है जिससे आमजन के साथ साथ पशु पक्षियों का भी हाल बेहाल है|
मिली जानकारी के अनुसार मानासर के नगजीरों की ढाणी, गोविंद्रो की ढाणी,रावतपुरा,अचलसिंह का नाडा आदि स्थानों पर जलदाय विभाग द्वारा पाईप लाईन बिछा कर जीएलआर बनाए गये हैं परंतु इनमें से कुछ तो कई महीनों से सूखे पड़े है| ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो रहा है |
ग्यात रहे आज से कुछ दिन पहले 25 मार्च को मानासर व रावतपुरा के ग्रामिणों ने मानासर पंपिंग स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर कटे कनेक्शन जोड़ने व पानी की नियमित सप्लाई देने की मांग की थी| इस पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने कटे कनेक्शन के जोड दिये पर पानी की सप्लाई आज दिन तक नहीं दी ऐसे में लोंगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मजबूरी में मंहगे दामों में टैकरों से पानी मँगवाना पड़ रहा है |
