बाड़मेर 01 अप्रैल
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया एवं वार्ड संख्या 13 पार्षद श्यामपुरी ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण विष्नोई को ज्ञापन प्रेषित कर कच्ची बस्ती वार्ड संख्या 13 में खुले नाले को ढक्कने की पुरजोर मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि जटिया समाज द्वारा जगदम्बा मंेदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 13-14 व 15 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के हजारों धर्मप्रेमी लोग कार्यक्रम में शरीक होगें। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ गलिया संकड़ी होने एवं मंदिर के पास चलने वाला गंदा नाला खुला होने के कारण दुर्घटना का अंदेषा बना हुआ है।
इस मांग पर नगरपरिषद सभापति एवं आयुक्त द्वारा जनहित में समस्या के अतिषिघ्र समाधान हेतू खुले नाले के ढकने के कार्य हेतू राषि 2 लाख की अति आवष्यक निविदा आज ही जारी कर नाले को ढक्कने के कार्य को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व पूर्ण करवाने का आष्वासन दिया।
भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर
मो. 9413183704