जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे की बैठक में दिए कई सुझाव
ब्यावर और रेण स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की माँग
राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संभावित मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज लाइन सर्वे में यात्री भार के साथ साथ माल ढुलाई की उपयोगिता को भी ध्यान में रखा जाएगा तो सर्वे के सकारात्मक परिणाम आने की सम्भावना ज्यादा रहेगी। सांसद ने कहा की राजसमन्द जिला मार्बल व्यवसाय की दृष्टि से बहुत बड़ी मंडी हे जिसका कच्चा और तैयार माल देश भर में परिवहन होता हे ऐसे में सर्वे में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भी रेलवे की आय के रूप में देखा जाना चाहिए। वर्तमान में मावली मारवाड़ छोटी रेल के उपयोगिता के आधार पर समय निर्धारित करने का भी प्रस्ताव रखा ताकि अन्य रेलों से कनेक्टिविटी में आसानी हो सके। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि मंगलवार प्रातः आयोजित रेलवे की बैठक में सांसद ने ब्यावर मावली बड़ी रेल लाइन विकसित करने के साथ रानीखेत एक्सप्रेस की ब्यावर में ठहराव की रुपरेखा भी रखी और कहा की इस योजना से राजसमन्द और अजमेर जिले को भी रेल द्वारा आपस में जोड़ा जा सकता हे। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के रेण रेलवे स्टेशन पर हाईकोट और मंडोर एक्सप्रेस की ठहराव की भी बात कही। बैठक में सांसद ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विभाग को रेलवे पटरी के दोनों तरफ खाली और बेकार पड़ी जमीनो पर सघन वृक्षारोपण कर ग्रीन बेल्ट तैयार करना चाहिए तथा रेल डिब्बों के ऊपर सोलर प्लांट के सिस्टम का भी उपयोग करना चाहिए जिससे कम खर्चे मे डिब्बों के अंदर बिजली का उपयोग हो सके। सांसद ने कहा की पुष्कर मेड़ता सिटी नई रेल लाईन की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि इसे जल्दी पूरा कराया जाना चाहिए जिससे यात्रियों को पूर्व पश्चिम रेलवे से जुड़ने में आसानी रहेगी। राठौड़ ने रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं पर भी ध्यान देने की बात कही।
