भव्य भजन, कलष, सिंधी छेज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बाड़मेर 05.04.2016 / स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य ंिसंधि पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष में सिंधि समाज के महिलाओं की भव्य भजन, कलष, सिंधी छेज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन मंदिर बाबो गुलाबचंद खूबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का 1066 के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सिंधी महिलाओं की भव्य भजन प्रतियोगिता में सुहिणा रस्ता प्या सजन मुहिजों ठरे पयो मन नीतू मेघानी ने सुरीले आवाज में गाया, द्वितीय कोषल्या जीवनानी ने वेठो आहे साई मुखे परवाह ना है कोई मुहजो नंग आ झूलण ते, तृतीय पींकी ठारवानी कुछ त गुजरी वई आ कुछ त गुजरी वेन्दी रखी डीस झूलण दे वेडो त पार थीईदो कुछ त गुजरी वईआ। कलष प्रतियोगिता में प्रथम खुषाली पारवानी, द्वितीय पूजा वादलानी, तृतीय माया कटारी, सिंधी छेज पर सिंधी युवतीयों का जन सेलाब झूम उठा। मंदिर सेवाधारी सुनिल सेवकानी ने जानकारी दी कि रात्रि नो बजे युवाओं के लिए कुर्सी का रांद का आयोजन हुआ व कैरम प्रतियोगिता भी हुई। मंदिर सेवाधारी विजय लालवानी ने बताया कि 6 अप्रैल को भव्य माता की चैकी का आयोजन शाम 5 बजे होगा व साथ में गरबा नृत्य का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे युवाओं के लिए सिंधी टोक शो ,सिंधी छेज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंदिर सह सचिव सुरेन्द्र गंगवानी ने सिंधी समाज से अपील की जो माता के भक्त है वह अवष्य माता की चैक में पधारे। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पुरा पांडाल, मंदिर, रंग बिरंगी लाईटें, फरिये पताकाओं से संजाया व संवारा गया है। पुरा शहर झण्डे, बैनर, कट आउट से दुलन की तरह सजाया गया है।
भगवानदास आसवानी
मंदिर प्रवक्ता
मो. 9414269185