फलसूंड(जी.जोधा) क्षेत्र के मानासर ग्राम पंचायत के रावतपुरा स्थित श्री सैणी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक के भैयाओं ने आज श्री सैणी मैया मंदिर व श्री सोहनसिंह दाता मंदिर परिसर में श्रमदान किया |
आज सुबह 10.30बजे विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोपालसिंह भाटी व कुछ भैया फलसूंड स्थित श्री सैणी मैया मंदिर व श्री सोहनसिंह दाता मंदिर परिसर पहुंचे तथा वहां पूरे परिसर की सफाई की | वहां अनावश्यक रूप से उग आई बबूल की झाड़ियों को भी काटकर साफ किया |
