एरियर व वेतन वृद्धि के आदेश, शिक्षको में खुशी की लहर

जुलाई 2015 की वेतन वृद्धि व एरियर भुगतान के आदेश
badmer newsजिला परीषद के माध्यम से 2012 चयनित तृतीय श्रेणी अध्यापके परीवीक्षा काल
पुरा होने पर बाडमेर के CEO साहब m.l. नेहरा द्वारा जुलाई से वेतन वृद्धि
देकर मार्च का परा वेतन देने व एरीयर भुगतान के आदेश कीये गये । इस आदेश के
बाद जिले के नव चयनित 4 हजार अध्यापको मे खुशी की लहर दोङ गयी और खुशियाॅ मनाई

राज्य सरकार द्वारा 30 मार्च को विधानसभा में घोषणा के तुरन्त बाद ग्रामीण
विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा नियमित वेतन श्रृखला के आदेश किये गये ।
और उसके बाडमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियमित वेतन श्रृखला के
आदेश किये गये ।
आदेश को लेकर स्पष्ट नही होने पर गुरुवार को स्पष्ट आदेश करते हुए वेतन वृद्धि
व एरीयर के आदेश किये गये ।
आदेश जारी होने के बाद शिक्षको ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी बांटी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश के बाद बाडमेर जिला शिक्षा अधिकारी श्री
कैलाशचन्द्र तिवारी ने सभी बी ई ई ओ को मार्च 2015 से वेतन वृद्धि व बकाया
एरीयर भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये गये ।
अध्यापको सी ई ओ , डी ई ओ , व बी ई ई ओ का आभार प्रकट किया ।
इस दौरान शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ,
संरक्षक मनिंदरसिह चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज कङवासरा एवं जालमसिह भायल, जसवंतसिह भायल, प्रकाश चौधरी, महेन्दसिह सिवाना, संजय बुटोलिया, मांगीदान चारण , उतम परीहार ,कैलाश गर्ग रातङी , नरपत पनीवाल , आदि कई अध्यापक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!