अवैध कनेक्शन हटाने की मांग

badmer newsबाड़मेर 08 अप्रैल 2016
ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में सरपंच थानाराम ने बताया कि उदे का तला से मेवाणीयों की ढाणी तक 5 किमी के क्षैत्र में जितने में भी अवैध कनेक्षन है उन्हें बंद किया जावें और उदे का तला स्थित होदी व विद्यालय में पानी का कनेक्षन पुनः चालू करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस पाईप लाईन पर जगह-जगह अवैध कनेक्षन कर लिये गये है जिससे मुख्य स्थान पर पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और यहां आस पास में करीब 200 घरों की आबादी व माल मवेषी अधिक संख्या में है जिससे आने वाले दिनों में यहां के लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से अवैध कनेक्षन हटाने व मूल स्थान पर पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग की। ज्ञापन के वक्त विरधाराम, दानाराम, अगराराम, पन्नेसिंह इन्द्राराम, मूलाराम, रतनसिंह, हिन्दूसिंह, हरखाराम, मोहनराम, दानाराम, द्वारकाराम, प्रतापसिंह, राणसिंह, अनाराम, खुषालसिंह, मिश्राराम, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

थानाराम
सरपंच मुरटाला गाला

error: Content is protected !!