शिक्षा मंत्री ने दी सिंधी भाषा दिवस पर शुभकामनाएं

सिंधी समृद्ध भाषा व्यवहार में ले बढ़ाए मान
v devnani 1जयपुर। षिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय सिंधी भाषा दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए समाज बंधुओं से इसके अधिकाधिक प्रयोग का आह्वान किया है। प्रोफेसर देवनानी ने कहा कि सिंधी समृद्ध भाषा है जिसमें 52 अक्षर होते हैं। उन्होनें कहा कि यह प्राचीनतम भाषा है, इसका प्रयोग हमें हमारी संस्कृति और इतिहास से जोडे हुए रखेगा।
उन्होनें महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय अजमेर में सिंधु पीठ की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे भी हम सिंधी संस्कृति, भाषा एवं सभ्यता पर शोध कर सकेंगे। प्रोफेसर देवनानी दो दिवसीय नागपुर एवं अमरावती प्रवास पर हैं। उन्होनें नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में संघ संस्थापक डॉ0 हेडगेवारजी के स्मृति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अमरावती में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ संत कंवर राम धाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

error: Content is protected !!