फलसूंड(जी.जोधा) क्षेत्र के फूलासर गांव में एक युवक ने जिंदगी से तंग आकर अपनी जान दे दी|
मिली जानकारी के अनुसार फूलासर गांव के एक युवक खेमाराम पुत्र लूणाराम उम्र 22वर्ष ने जिंदगी से हार मानकर गाँव के बाहर नाडी के पास लगे विद्युत पोल से लटककर अपनी जान दे दी |ग्रामीणों ने जब शव को विद्युत तारों पर लटकते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी|इस पर फलसूंड पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया व फलसूंड सी एस सी लाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा| पुलिस मामले की जाँच में जुट गई|
