डा. जहरीला पर्यवेक्षक व सोढा सह पर्यवेक्षक नियुक्त

badmer newsबाड़मेर 11.04.2016
रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला युवा सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है और जिला युवा सभा के चुनाव करवाने के लिए पहले सभी 17 पंचायत समितियों (ब्लाॅको) के चुनाव करवाने के लिए डॅा. गोरधनसिंह सोढा जहरीला को चुनाव पर्यवेक्षक व भाखरसिंह सोढा को सहपर्यवेक्षक, दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य नियुक्त किया गया। जिनको पंचायत समिति स्तर पर बैठक लेकर समाज बंधुओं से चर्चा कर पंचायत समितिवार जिनकी उम्र 18 से 38 वर्ष के रावणा राजपूत के युवा चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर युवा अध्यक्ष का चयन किया जायेगा। दईया ने बताया कि सभी पंचायत समितियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चयन कर यह सभी सदस्य 28 मई को युवा जिलाध्यक्ष का चयन करेगें। सभी समाज युवा बंधुओं से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपने-अपने पंचायत समिति वार अध्यक्षों के चुनावों में पूर्ण रूप से भाग ले जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार जिला युवा सभा का गठन किया जा सके।

सुरेन्द्रसिंह दईया
युवा जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!