बाड़मेर 17.अप्रैल
जिला रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर के स्वघोषित अध्यक्ष नारायणसिह पंवार द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।जो कि विधिसमत नहीं है गलत है। बाड़मेर जिला रावणा राजपूत सभा बाड़मेर को कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। जिसकी विधिवत लोकतांत्रिक प्रक्रियानुसार चुनाव के तहत जिले की कार्यकारिणी घोषित की जाती है तथा चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार आरम्भ की जा रही है। वर्तमान तथाकथित स्वघोषित अध्यक्ष हदाणी नारायणसिंह पंवार ने जिले की कार्यकारिणी घोषित की है। इसका जिला रावणा राजपूत सभा इसका खण्डन करता है तथा कड़े शब्दों में निंदा करता है । बाड़मेर जिला रावणा राजपूत सभा बाड़मेर स्वघोषित प्रदेषाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह रावणा को प्रदेषाध्यक्ष नहीं मानता है। हमारा इस सभा से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहंी है। वर्तमान में हदाणी नारायणसिंह पंवार द्वारा जो समाज के नाम से अवैध वसूली की जा रही है जो कि निंदनीय है। बाड़मेर सभा द्वारा सभी रावणा बंधुओं से अपील की जाती है। कि इस संगठन के पदाधिकारीयों को किसी प्रकार का चंदा वगैरा नहीं दे। वर्तमान में हदाणी नारायणसिंह पंवार ने जो कार्यकारिणी की घोषणा की है उनमें कई सदस्यों ने अनभिज्ञता जाहिर की है तथा सदस्यों द्वारा उसका खण्डन किया जा रहा है।
