धर्मगुरू जीलानी का रेलवे स्टेषन पर हुआ भव्य स्वागत

विश्व में अमन-चैन की दुआं मांग उमराह जायरीन लौटे
badmer newsबाड़मेर 24 अप्रैल
पूरे विष्व के मुल्कों सहित हिन्दुस्तान में अमनो चैन, खुषहाली, कौम में भाईचारा व सौहार्द व तरक्की की दुआ मांग मक्का मदीना उमराह जियारत कर मुस्लिम धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के साथ जोधपुर संभाग सहित 95 उमराह जायरीनों का जत्था रविवार को मालानी एक्सप्रेस से दिल्ली होता हुआ बाड़मेर पहुंचा। इस दौरान उमराह जायरीनों एवं धर्मगुरू जीलानी का भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेषन पर मेले जैसा माहौल नजर आया। लोगों ने फूल माला पहना एवं पुष्पवर्षा कर धर्मगुरू जीलानी का हाथ चूम मुसाफा किया। अन्य उमराह जायरीनों का भी माला पहना कर मुसाफा किया।
रेलवे स्टेषन पर उमराह जायरीनो के परिवार व रिष्तेदारों व धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के मुरीदों व चाहने वालों का हूजूम उमड़ पड़ा। धर्मगुरू जीलानी ने सभी की खेरियत पुछी एवं हाथ उठा सबके लिए दुआ मांगी।
रेलवे स्टेषन पर पत्रकारों से मुखातिब होकर कहा कि उमराह जत्था में जोधपुर संभाग सहित 95 उमराह जायरीन थे उसमें बाड़मेर जिले के ़66 उमराह जायरीन थे। सभी जायरीनों ने विष्व में अमन चैन व शांति की दुआ मांगी। साथ ही सभी हिन्दू मुस्लिम धर्मो के लोगों की तरक्की व खुषहाली व आपसी सद्भाव भाईचारा की दुआ मक्का मदीना में मांगी। उन्होनें कहा कि अपने मुल्क हिन्दुस्तान की तरक्की व कामयाबी की सुयक्त दुआ सभी जायरीनों ने की। सफर कामयाब रहा।
इस मौके पर उमराह जायरीन जामा मस्जिद पेष इमाम मौलाना लाल मोहमद सिद्धिकी, मौलाना अब्दुर्ररहमान, मंजूर खां, असगर अली, रहीम खां, इस्माईल खां, सैयद रमजान अली, ईकबाल खां, ईषाक खां बालोतरा, बाड़मेर, मालपुरा, सेड़वा, सूजा शरीफ के इत्यादि सैकड़ों जायरीन का स्वागत हुआ।
ये थे मौजूद – रेलवे स्टेषन बाड़मेर स्वागत के दौरान पीर सैयद मासूमषाह जीलानी, परि सैयद फारूक शाह जीलानी, दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया संस्था सचिव अब्दुल रषीद, संस्था प्रधान मौलाना नूर मोहमद, मुफ्ती मोहमद रहीम, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी सदर मोहमद मंजूर कुरैषी, कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहमद, जियाउल मुस्तफा मदरसा के सदर गुलाम रसूल कुरेषी, सचिव मोहमद रफीक, खंजांची शौकत अली, मोहमद रफीफ तेली, रहमतुल्ला तेली, उमराव मोहमद, शौकत खां, मंगलिया, अजीज भाई, अयूब भाई असलम तंवर, कमरूदीन, बचू खां कुम्हार, रफीक कोटवाल, शाह मोहमद कोटवाल, पीर मोहमद नागौरी, मोहमद अवेष, हेदर अली कुरेषी, सरपंच ईषाक मोहमद, हाजी हासम खां इत्यादि कई गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एक घंटे तक चला मुसाफा करने का दौर –
धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के मुरीदों व चाहने वालों की रेलवे स्टेषन पर हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे ही सवेरे 9ः15 बजे टेªन पहुंची। लोगों ने नारे लगा स्वागत किया। तत्पष्चात माला पहनाने व हाथ चूमने का दौर करीब 1 घंटे से ज्यादा चला। सभी ने कतार बना आराम से मुसाफा किया। भीड़ को मध्यनजर रखते हुए अब्दुल रषीद, शौकत भाई मंगलिया, अजीज भाई, अयूब भाई, बसीर भाई इत्यादि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
रास्ते में हुआ स्वागत
धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी का उमराह यात्रा कर कई जगहों पर स्वागत किया गया। संस्था सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि बाड़मेर शहर सहित चैहटन चैराहा, सेड़वा, समो की ढाणी, सूजा सरीफ इत्यादि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। बालोतरा, समदड़ी जोधपुर सहित कई स्थानों पर फूल माला पहना कर स्वागत हुआ।

अब्दुल रषीद
सचिव
मुस्लिम समाज, बाड़मेर
मो. 9414106725

error: Content is protected !!