संसद भवन के लिए सांसद राठौड़ और भट्ट ने किया बस में सफर

Screenshot_2016-04-25-12-07-03राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज साऊथ एवेन्यू से संसद तक डी टी सी द्वारा लांच की गई बस से संसद भवन तक पहुँचे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए डीटीसी ने सभी सांसदों को संसद भवन तक पहुँचाने के लिए साउथ एवेन्यू जँहा सांसदों का निवास स्थल हे से संसद भवन तक पहुंचाने के लिए डीटीसी बस सेवा प्रारम्भ की हे। जिसकी शुरुआत सांसद हरिओम सिंह राठौड़ और रंजन भट्ट ने संसद भवन तक बस में सफर करके की।

error: Content is protected !!