ग्राम पंचायत सीसवाली का औचक निरक्षण

सीसवाली राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण करते हुए
सीसवाली राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण करते हुए
चिकित्सा विभाग के सरकारी आवासों पर कर रखे कब्जो का निरक्षण करते हुए
चिकित्सा विभाग के सरकारी आवासों पर कर रखे कब्जो का निरक्षण करते हुए
सीसवाली आंगनबाड़ी प्रथम का निरक्षण करते सीईओ बारां
सीसवाली आंगनबाड़ी प्रथम का निरक्षण करते सीईओ बारां
सीसवाली । मुख्यकार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल बारां ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सीसवाली का औचक निरक्षण किया । इस दौरान एल डी सी अनुपस्थित पाया गया । उसके बाद आंगनबाडी केंद्र प्रथम पर मात्र शिशु पोषण दिवस पर टीकाकरण , गर्भवती महिलाओ, पोषाहार, बच्चों के वजन, हीमोग्लोबिन व् मेडिकल बेनीफिट केंद्र पर गर्भवती महिला गायत्री मीणा पत्नी रामबिलास मीणा की गोद भरवाई की गयी । बच्चों को नाश्ते में परमल व् चना तथा दलिया दिया गया । आदि की जानकरी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता अनीता बनर्जी व् आंगनबाडी कार्यकर्ता शीला सेन आशा सहयोगनी इंद्रा नामा , सहायिका चंद्रकांता पंकज से केंद्र की गतिविधियों की जानकरी ली । कलाल ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र पर सब ठीक पाया गया । राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया इस दौरान उपस्थित शारीरिक शिक्षक केदार लाल नागर व् अब्दुल हकीम से नामंकन , ड्राप आउट बच्चों, उपस्थित स्टाफ की जानकारी ली व् हजारी रजिस्टर को चेक किया जिसमे प्रधानाध्यपक जगदीश प्रसाद राठी व् अध्यापिका निधी शर्मा अनुपस्थित पायी गयी जिनके कालम में अनुपस्थिति दर्ज की । वहीँ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विद्यालय भवन, पोषाहार, शौचालय, बाथरूम , कमरो में बिजली के बटन टूटे हुए मिले जिस पर नारजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए । वहीँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भगवती प्रसाद कलाल को बताया की चाँद तलाई में स्थित एन एम् क्वाटर पर किसी ने कब्जा कर रखा है, और उसमे आंगनबाड़ी केंद्र खुल जाये तो बहुत ही अच्छा रहेगा, क्योंकि बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तक लाने के लिए बस स्टेण्ड पर होकर रोड पार कर लाना पड़ता है । जिससे दुर्घटना घटित होने का खतरा बना रहता है । इसी तरह पुलिस चौकी के रास्ते पर बने डॉ आवास को भी देखा जिस पर कस्बे के ही एक सरकारी कर्मचारी के पति ने कब्जा कर रखा है उसको भी मौक़े पर जाकर देखा । और उनके साथ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्रजेश गोयल को निर्देश दिए की दोनों चिकित्सा विभाग की सरकारी सम्पत्ति है , इनको तुरंत प्रभाव से ख़ाली करवाया जावे । वहीँ उन्होंने कहा की अगर 7 दिन के अंदर अंदर ख़ाली नही करते है तो पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाकर ख़ाली करवाया जायेगा । इसी तरह उन्होंने रामदेव मोहल्ले में मेन रोड पर स्थित स्वास्थ्य विभाग की पुरानी बिल्डिंग को भी देखा जिसमे पुर्व में नायब तहसील कार्यालय संचालित था, मगर नयी बिल्डिंग बन जाने से नायब तहसील को उसमे शिफ्ट कर दिया गया । अभी यह भवन खाली पड़ा है । कस्बेवासियों ने उनके सामने मांग रखी है की अगर पोस्ट ऑफिस को यहाँ शिफ्ट कर दिया जाये तो यह भवन भी वीरान व् बेकार होने से बच जायेगा । क्योंकि पोस्ट ऑफिस किराये के भवन मे संचालित है, और मात्र एक कमरे में चलता है । कलाल ने आस्वस्त किया कि जल्द ही कार्यवाही की जावेगी । दौरे में उनके साथ महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक एस पी राठी , सी एम् एच ओ ब्रजेश गोयल, प्रोग्राम मैनेजर एन आर एच एम् दिलीप शर्मा थे ।

फ़िरोज़ खान
बारां

error: Content is protected !!