बाड़मेर 05.05.2016
श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला प्रवक्ता जसंवतसिंह आगौर ने बताया कि मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक आज सुबह 9 बजे रावणा राजपूत सभा भवन में जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में संगठन ककी स्थापना दिवस को लेकर चर्चा की जायेगी।
