जयसिंहपुरा खोर को मिलने लगा बीसलपुर पेयजल परियोजना का मीठा पानी

जलदाय मंत्री ने किया वॉल्व खोलकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का शुभारंभ।
आगामी एक महीने में 50 लाख लीटर पानी पहुंचाकर क्षेत्र को बनाया जाएगा टयूबवैल सप्लाई से मुक्त।

_DSC9203जयपुर, 06 मई। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने जयसिंहपुरा खोर के बाशिंदों की बरसों पुरानी मांग पूरी करते हुए शुक्रवार को क्षेत्र में बीसलपुर पेयजल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का शुभारंभ पंप हाउस स्थित वॉल्व खोलकर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज से हमने क्षेत्र में 15 लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध कराना शुरू कर दिया और आगामी एक महीने में क्षेत्र की कॉलोनियों और ढाणियों को ट्यूबवैल सप्लाई से मुक्त कर 50 लाख लीटर से ज्यादा पानी पहुंचाकर जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में काफी समय से गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोड़ने के बाद आज से 15 लाख लीटर पानी अतिरिक्त उपलब्ध हो सकेगा, जिससे 35 हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी एक महीने में क्षेत्र की हर कॉलोनी और ढाणी में बीसलपुर के पानी की जलापूर्ति की जाकर क्षेत्र को ट्यूबवैल सप्लाई से मुक्त किया जाएगा।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र में 38 नलकूपों एवं 65 हैंडपंपों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। यहां का कुल जल उत्पादन 3.04 एम.एल.डी और पेयजल सेवा स्तर 56 एलपीसीडी है। उन्होंने कहा कि पुराने रामगढ़ पेयजल व्यवस्था से जुड़ी पुरानी पाइपलाइनों के इंटर कनेक्षन एवं मरम्मत का कार्य कर जयसिंहपुरा खोर जल योजना को ब्रह्मपुरी पम्प गृह से जोड़ा गया है, जिससे जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र को बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि भूजल की गुणवत्ता एवं मात्रा समुचित नहीं होने के कारण क्षेत्र में बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग स्थानीय निवासियांे एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त हो रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार सबजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पहले हमने आमेर के वार्ड 91 को बीसलपुर से जोड़ा था और अब वार्ड 90 को जोड़ा है। सरकार आमजन के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और हर एक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
जलदाय मंत्री ने इस अवसर पर लोगों से जल संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि जल प्रकृति का दिया हुआ ऐसा अनुपम वरदान है, जिसका उत्पादन नहीं किया जा सकता है। केवल उसका सरंक्षण करके ही हम जल की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में सरकार का उद्देश्य 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को सतही जल पेयजल योजनाओं से जोड़कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना है।
जलदाय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम वर्क से काम करते हुए इस काम को मिशन बनाकर पूरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कनिष्ठ अभियंता सुश्री प्रीति, सहायक अभियंता श्री पप्पू मीणा, अधिशासी अभियंता श्रीमती निशा शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री अजय सिंह राठौड़ और अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक गर्ग को भी मंच पर बुलाकर माल्यार्पण करवाया।
विधायक सुरेन्द्र पारीक ने कहा कि क्षेत्र के पानी की गुणवत्ता से लोग बरसों से परेशान थे। जयंिसंहपुरा खोर के बाशिंदों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराकर सरकार ने यह साबित कर दिया कि वे आमजन के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
इससे पहले जयसिंहपुरा खोर के बाशिंदों ने जलदाय मंत्री और क्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक का साफा-चुनरी और माला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ मंत्री व और अन्य जनप्रतिनिधिगण का स्वागत किया।
मानो मुंह मुराद पूरी हो गई
क्षेत्र के लोगों बीसलपुर के मीठे पानी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। संतोष कॉलोनी निवासी श्रीमती हमीदा बानो ने कहा कि पीने के पानी के लिए हमें टैंकर, कैंपर की मदद लेनी पड़ती थी। पानी में बहुत खारापन और फ्लोराइड था। बीसलपुर से जुड़ने के बाद मानो हमारी मन की मुराद ही पूरी हो गई।
लेखराज कॉलोनी के निवासी श्री कन्हैया लाल शर्मा का कहना था कि सरकार ने क्षेत्र को बीसलपुर से जोड़कर मानों हममंे ऑक्सीजन ही डाल दी हो। दिन ब दिन गिरते जल स्तर के चलते जमीन का पानी पीने योग्य नहीं बचा था। हमें शुद्ध पेयजल के लिए टैंकरों पर आश्रित रहना पड़ता था। ऐसे में बीसलपुर का मीठा पानी हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

error: Content is protected !!