सरकार 70 हजार भारतीय कामगारों के लिए सऊदी सरकार से बात करें

70 में से 25हजार राजस्थानी कामगार, आठ माह से वेतन नही
सऊदी सरकार ने दिए सऊदी बिन लादेन को कम्पनी बंद करने के आदेश
आतंककारी ओसामा बिन लादेन के पिता की हे कम्पनी

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा में शून्यकाल में सऊदी में फसे भारतीयों कामगारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सऊदी में मुसीबत जेल रहे भारतीयों नागरिकों की सरकार को अपने स्तर पर हर सम्भव मदद करनी चाहिए। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान संसद में आसान के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि सऊदी सरकार ने बिन लादेन ग्रुप की परियोजनाओं को बंद करने का आदेश दिया हे यह कम्पनी आतंककारी ओसामा बिन लादेन के पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी हे। सऊदी बिन लादेन की इस कंपनी में सत्तर हजार भारतीय कामगार काम करते थे जिनको निकाल दिया गया हे। इसमें से भी करीब 25 हजार कामगार राजस्थानी हे। निकाले गए कर्मचारियों को पिछले आठ माह से कोई वेतन नहीं मिला हे ऊपर से कंपनी ने निकाल कर एक्जिट वीजा भी दे दिया गया हे। सरकार से आग्रह करना चाहता हूँ की कामगारों का कुल वेतन 4394 करोड़ रुपया अटका हुआ हे जिसके लिए हमें सऊदी सरकार से बात करके कामगारों को राहत पहुंचानी चाहिए ।

error: Content is protected !!