दूषित पानी की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है जलदाय विभाग

शिकायत मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने किया कॉलोनियों में दौरा लिए सैंपल
Sampleजयपुर, 09 मई। मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री सीएम चौहान ने कहा कि शहर में जलापूर्ति के दौरान जेईएन और स्टाफ द्वारा नियमित तौर पर पानी की सैंपल लेकर जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि फिर भी पानी की शिकायतें मिलेंगी तो वहां अविलंब और सर्वोच्च प्राथमिकता से निरीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूषित पानी मिलने की स्थिति में क्षेत्र में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
श्री चौहान ने कहा कि विभाग दूषित पानी की शिकायतों को लेकर पूरी तरह सजग और मुस्तैद है। कहीं से कोई शिकायत मिलते ही अधिकारी उसका समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हमारे टोल फ्री नंबर 1800-180-6088 और कंट्रोल रूम नंबर 0141 2561423 पर फोन करके दूषित पानी से संबंधित सूचना दे सकते हैं।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक गर्ग ने बताया कि शहर के हसनपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र सैंपल लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को अधीक्षण अभियंता श्री अनुराग प्रसाद, अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के एक दल ने धानक्या बस्ती, बड़ी मस्जिद, मीणा मौहल्ला और यादवों के चौक में सप्लाई के दौरान 5 जगह अवशेष क्लोरीन के सैंपल लिए। इस दौरान क्षेत्र में बीसलपुर से आने वाले पानी में क्लोरीन की मात्रा सही पाई गई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जलापूर्ति के शुरुआत में कुछ समय गंदा पानी की शिकायत की है। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी स्थिति होने पर तुरंत कार्यवाही करने निर्देश दिए।
इसी तरह सोमवार सुबह जलापूर्ति के समय शहर के गंगापोल क्षेत्र में भी लैब टीम और सहायक अभियंता ने करीब 15 सैंपल क्लोरीनेशन और 8 सैंपल बैक्टोरियल के लिए। यहां क्लोरीन की मात्रा 0.2 पीपीएम पाई गई।

error: Content is protected !!