न्याय आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत तिसाया ग्राम पंचायत मुख्यालय

IMG-20160509-WA0025सीसवाली । सालो से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने व् ग्रामीणों को मौके पर ही न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार की और न्याय आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत तिसाया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा व् प्रभारी सचिव रोहित कुमार ने की । इस मोके पर जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, भी मौजूद थे । शिवर में मौके पर ही पटपडा निवासी सीताराम पुत्र लालूराम मीणा का 60 वर्ष पुराना मामला था । जिसको मौके पर ही नाम का दुरस्तीकरण किया गया । और प्रभारी मंत्री ने निर्णय की कॉपी प्रार्थी को दी तो उसका ख़ुशी का ठिकाना नही रहा । जब इस व्यक्ति से बात की तो उसने बताया की 60 वर्ष ये मामला न्यायलय में चल रहा था । जिसका फैसला न्याय आपके द्वार शिवर में हुआ । प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनता को संबोदित करते हुए कहा की इन शिवरों से ग्रामीणों को राजस्व प्रकरणों को लेकर एस डी एम् कोर्ट के चक्कर काटने से निजात मिलेगी । उन्होंने कहा की राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से मौके पर ही लोगो के मामलो का निबटारा हो जायेगा । मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले वर्ष भी लोक अदालतों के माध्यम से ग्रामीणों को मोके पर ही न्याय दिलाने का प्रयास किया गया था । और इस वर्ष भी ऐसा ही किया जा रहा है । उन्होंने शिवर प्रभारी सुरेश कुमार बुनकर के द्वारा किये जा रहे कार्यो को सरहाया गया ।और ज्यादा से ज्यादा लोगो के मामले निपटाने को कहा । वहीँ प्रभारी मंत्री ने बीटीएस मशीन का डेमो को देखकर पैसा निकालकर देने की प्रक्रिया को देखा । और एक वर्द्ध दम्पति जो की पेंशन का पैसा लेने आया था । उसको मौके पर ही पैसा निकाल कर दिलवाया । वही प्रभारी सचिव रोहित कुमार ने बीसी को निर्देशित किया की किसी तरह कोई गड़बड़ नही हो प्रार्थी को शिल्प पर साइन कर दिया जावे । अन्यथा शिकायत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी ।शिवर प्रभारी व् एस डीएम सुरेश कुमार बुनकर ने बताया कि शिवर में110 नामांतरण, 2 सीमा ज्ञान के प्रार्थना पत्र, रास्ते का एक प्रार्थना पत्र, 27 नकले, खातेदारी प्रकरण 6 का निस्तारण मोके पर ही किया गया । वहीँ धारा 125 के 108 प्रकरण, 88 के 3, 188 के 2, 212 के 1 प्रकरण तथा कमांड खातेदारी के प्रकरण का निस्थारण किया गया । ऑनलाइन सीडिंग 5 व् 15 सेक्टिक की गयी । वहीँ 10 व्यक्तियो को बीटीएस के द्वारा नकद पेंशन का भुकतान किया गया । मुद्रा बैंक के तहत 365 पुराने व् 24 नये एक्टिवेट किया गया । शिवर में काफी संख्या में किसानो ने पहुंचकर शिवर का लाभ उठाया । वहीँ शिवर में तहसीलदार मुबारिक हुसैन सहित सभी राजस्व विभाग की टीम व् भाजपा कार्यकर्त्ता सतीश नेनिवाल, मोरध्वज मीणा, मांगरोल नगरपालिका चेयरमेन अमित चोपड़ा, मांगरोल देहात मण्डल अध्यक्ष शिवचरण मीणा, जिला महामन्त्री जगदीश मीणा, सूर्यकान्त शुक्ला, सरपंच धनराज मीणा उपस्थित थे ।

फ़िरोज़ खान
बारां

error: Content is protected !!