टेंडर प्रक्रिया का सरपंच करेंगे बहिष्कार

badmer newsबाड़मेर / सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर की बैठक सरपंच संघ जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बुधवार को महावीर पार्क में सरपंच संघ की जिला स्तरीय बैठक में टेंडर प्रकिया को निरस्त करने की मांग को लेकर एवं बीएसआर दरो पर काम करवाने की माँग पर संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क में सरपंच संघ के बैनरतले आयोजित इस बैठक में सरपंचो ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए जिले भर में नरेगा टेंडर प्रकिया के बहिष्कार का निर्णय लिया सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम जांगिड़ एव जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया की राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आव्हान पर सरकार द्वारा सरपंचो की मांगे नही माने जाने एव सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना में जब तक बिना टेंडर प्रक्रिया के बीएसआर दरो सामग्री क्रय करने के आदेश नही जारी किए जाते है तब तक सरपंच संघ बाड़मेर निविदा प्रकिया का बहिष्कार करेगा सरपंचो ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार का इस मुद्दे पर ध्यानकर्षण करवाया इस दौरान हनुमान बेनीवाल, शाकर खान, नाथूराम जाँगिड़, मगराज गोदारा,मोहमद खान, बाबूलाल खुडासा, मोहनलाल सोनी, नरपत सिंह आकोड़ा, मनोहर सिंह राजबेरा, घेवर चन्द जैन, गोरखा राम, मुला राम सैन, मुला राम बेनीवाल, जगदीश ढाका, हनुमान उदासर, रणजीत कुमार आटी, रहमान खान, कंवराराम, शंकरलाल नोसर, बचू खान, अल्फ खान, रामचन्द्र उड़ासर, मदनलाल भलीसर, जगमाल राम सुदाबेरी, हेमंतकुमार, अनोप सिंह हड़वा, जेठाराम सनावड़ा सहित सरपंच गण उपस्थित रहे।

हिन्दूसिंह तामलोर
जिला प्रवक्ता
सरपंच संघ, बाड़मेर

error: Content is protected !!