भीलवाडा / चिलचिलाती धुप और गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले आमजन को राहत प्रदान करने हेतु विजयवर्गीय सेवा समिति भीलवाडा द्वारा
” शुद्धजल – शीतलजल अभियान ”
चलाया जा रहा है ।
समिति के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए
बताया की समिति द्वारा गर्मियों में राहगीरों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु ऐसे स्थानों का चुनाव किया गया जहाँ ग्रामीणों को आवाजाही ज्यादा हो ।
इसे ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा गत माह
अप्रैल से ही महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित पुलिस चौकी के पास छायादार प्याऊ स्थापित करवा मरीजो और राहगीरों को प्रतिदिन
50 – 60 मिनरल वाटर की केनो द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जा रहा है जो की आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगा ।
समिति संयोजक नरेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया की
अभियान के तहत पत्रिका में छपी खबर को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा
कलक्ट्रेट परिसर में मैन गेट पर
4 मई को प्याऊ का शुभारम्भ किया गया ।
जहा प्रतिदिन 30 मिनरल वाटर की केनो द्वारा शुद्ध और शीतल जल आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है ।
समिति द्वारा सम्पूर्ण गर्मी
मिनरल वाटर की केनो द्वारा शुद्ध शीतल जल आमजन को उपलब्ध कराया जाएगा ।
समिति द्वारा बालाजी मार्केट स्थित बालाजीमंदिर में भी विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर जैसे हनुमान जयंती कृष्णजन्मास्टामी पर भी भक्तजनों को शुद्ध शीतल जल
उपलब्ध कराया जाता है ।साथ ही गतवर्ष गर्मियों में प्रतिदिन जल सेवा उपलब्ध कराई गई और इस बार भी उपलब्ध कराई जायेगी ।
समिति द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान पर प्रतिदिन करीब
₹1500 का खर्च आ रहा है ।
सम्पूर्ण गर्मी चलने वाले इस अभियान पर करीब ₹150000 का खर्च किया जाएगा ।
जो की समाजजनों की खुशियों को जैसे किसी समाज बंधू की विवाह की वर्षगाँठ हो या परिवार में किसी का जन्मदिन
उस दिन की जलसेवा की सहयोग राशि उनके द्वारा की जा रही है । और फिजूलखर्च की जगह अपनी ख़ुशी के पलों को मानव सेवा से जोड़ गर्व की अनुभूति की जा रही है ।
समिति द्वारा
शुद्धजल – शीतलजल अभियान
गत वर्ष भी चलाया गया था ।
और आने वाले वर्षो में भी अनवरत जारी रखा जाएगा ।
