रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की माँग

सांसद राठौड़ ने नियम 377 के तहत लोकसभा में की माँग
राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड़ता विधानसभा का मामला

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने लोकसभा में पूरक बजट सत्र के अंतिम दिन राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड़ता विधानसभा के रेण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का मसला उठाया। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की 11मई बुधवार को संसदीय सत्र की समाप्ति से पूर्व नियम 377 के तहत रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मेड़ता के रेण रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म ऊपर किये जाने की माँग को शीघ्र पूरा करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेण स्टेशन के पास आस्था का प्रसिद्ध केंद्र बुटाटी धाम हे जँहा लकवा पीड़ितो का इलाज होता हे। राठौड़ ने कहा कि इस स्टेशन पर पर्याप्त ट्रेनों का आवागमन होता हे लेकिन कम गाड़ियों के ठहराव की वजह से लकवा पीड़ितों को परेशानी होती हे अगर जयपुर से जोधपुर तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन और दिल्ली से जोधपुर तक चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस का ठहराव कर दिया जाए तो यात्रियों और आने वाले लकवा पीड़ित को राहत मिल सकती हे।

error: Content is protected !!