फ़िरोज़ खान बारां ( राजस्थान ) 12 मई 2016, । कोटा सोशल डेमोक्रटिक पार्टी आॅॅफ इडिया का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त से मिलकर लाडपुरा क्षैत्र के बीन बाजे क्षैत्र में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा डाले जा कचरे के विरोध में क्षैत्रवासियों के साथ प्रार्थना पत्र देकर कचरा डम्पिंग करने का विरोध जताया और अन्यत्र स्थान पर कचरा डम्पिंग करने की मांग की क्यांेंकि गत दिनों से निगम कर्मचारियों द्वारा कचरा डम्पिंग करने की वजह से क्षैत्र में गंदगी फैल रही थी और आवरा पशुओं व मवेशियों द्वारा कचरा फैलाया जा रहा है जिससे मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलने की आशंका है तत्पश्चात एसडीपीआई के प्रतिनिधिमंडल और क्षैत्रवासियों की कचरा डम्पिंग करने की मांग पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों व विभाग कर्मचारियों को तत्काल निर्देश देने की बात कही।
