जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर

प्रभारी मंत्री राजस्व लोक अदालत अभियान सोनू एवं डिडाणिया में शिविर का करेगें अवलोकन
jaisalmer news-गोपालसिंह जोधा- जैसलमेर / जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेशन ,पुर्नवास एवं देवस्थान श्री अमराराम चौधरी एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर जिले के दौरे पर शुक्रवार ,13 मई को आ रहे हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चौधरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्रामपंचायत सोनू में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार -2016 कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कैम्प का निरीक्षण करेगें। प्रभारी मंत्री यहां से प्रस्थान कर पोकरण उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामपंचायत डिडाणिया में आयोजित लोक अदालत शिविर का अपरान्ह 4 बजे निरीक्षण करेगें। वे वहां से राजकीय वाहन द्वारा बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।

error: Content is protected !!