1 दर्जन मनरेगा श्रमिकों का लगभग 4-5 माह से भुकतान नहीं मिला

Jpeg
Jpeg
फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान । परानीया पंचायत के गांव गोरधनपुरा के करीब 1 दर्जन मनरेगा श्रमिकों का लगभग 4-5 माह से भुकतान नहीं मिला है । श्रमिक माया पत्नी संतोष ने बताया कि जनवरी माह में 11.1.2016 से 25.1.2016 तक तलाई खुदाई का 8 दिन का कार्य किया था । फरवरी माह में 2 मस्टरोल 11.2.2016 से 25.2.2016 तक 9 दिन, व् 27.2.2016 से 10.3.2016 तक 7 दिन, मार्च में एक मस्टररोल 11.3.2016 से 25.3.2016 तक 11 दिन काम किया था । कैलाशी पत्नी छीतर लाल ने 11.3.2016 से 25.3.2016 तक, अमस्या पत्नी विधान ने 26.11.2015 से 10.12.2015 तक, 6 दिन, बृजमोहन पत्नी मोहन लाल ने 30.1.2016 से 10.2.2016 तक 10 दिन वन विभाग में, पुनी बाई पत्नी पूरणमल ने 12.2.2016 से 25.2.2016 तक 11 दिन, व् 27.2.2016 से 10.2.2016 तक 11 दिन का, 12.4.2016 से 25.4.2016 तक 12 दिन तलाई खुदाई का कार्य किया था । इसी तरह बसंती पत्नी द्वारकीलाल ने 15.1.2016 से 25.1.2016 तक 9 दिन व् 30.1.2016 से 10.2.2016 तक 11 दिन , द्वारकीलाल पुत्र छीतर लाल ने 11.2.2016 से 25.2.2016 तक 7 दिन वन विभाग द्वारा मनरेगा के तहत काम किया था । चंद्रप्रकाश पुत्र मथुरालाल ने 26.4.2016 से 10.5.2016 तक 9 दिन, इंद्रा बाई पत्नी चंद्रप्रकाश ने 26.4.2016 से 10.5.2016 तक 11 दिन ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य किया था । रामचरण पत्नी धन्नालाल ने 11.3.2016 से 25.3.2016 तक 12 दिन, सोद्रि ने 11.3.2016 से 25.3.2016 तक 13 दिन काम किया । श्रमिकों ने बताया कि किसी को 5 माह से तो किसी को मार्च का अभी तक भी भुकतान नही मिला है । भुकतान नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे । बैंक में जाते है तो बताया जाता है, कि अभी आपका पैसा खाते में नहीं डला है । इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी घनस्याम शर्मा ने कहा की गोरधनपुरा के कुछ मजदूरों के खाते गलत होने के कारण भुकतान में दिक्कत आ रही है । मेने ग्राम सेवक को बोला है, कि इन मजदूरो की सूची तैयार कर दे, जेसे ही सूची आएगी इनके खाते सही करवाकर इनका भुकतान करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!