राज्य स्तरीय साइन लेंग्वेज प्रशिक्षण शिविर में 40 संभागी भाग लेंगे

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।16 मई। राज्य स्तरीय दस दिवसीय साइन लेंग्वेज प्रशिक्षण शिविर उदयपुर के खेरोदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

समावेशित शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार 17 मई से 26 मई तक आयोजित होने वाले इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में जिले से 40 संभागी भाग लेंगे। जिला परियोजना समन्वयक डीईओ रामकृष्ण मीणा एवं एडीपीसी निरंजन शर्मा ने बताया कि सभी संभागियों को अनिवार्य रुप से इस प्रशिक्षण में भाग लेना है। अनुपस्थित संभागी के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

शहरी आजीविका मिशन के ऋण आवेदनों पर विचार 17 व 18 को

बारां, 16 मई। दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों की अभिशंषा हेतु टास्कफोर्स की बैठक मंगलवार व बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित होगी।

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक में मिशन के तहत ऋण हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। साक्षात्कार एवं आवेदनों की जांच के पश्चात योग्य आवेदकों के आवेदन फॉर्म ऋण स्वीकृति हेतु बेंकों को प्रेषित किए जाएंगे।

मदरसों में गाया जाएगा राष्ट्रगान

बारां, 16 मई। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने मदरसों में खुदा की इबादत के बाद राष्ट्रगान गाने एवं इसे दीवार पर लिखवाने के निर्देश दिए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गिरजाशंकर मोठीस ने बताया कि 13 मई को जयपुर आयोजित में राज्य के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए गए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोठीस ने बताया कि बैठक में मदरसों में कार्यरत कार्मिकों के मानदेय को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। पैराटीचर, एपीओ किए गये टीचर, सी.पी.टी. आदि के बारे में विस्तार से चर्चा बैठक में की गई और इनसे जुड़ी समस्याओं का जल्द ही हल निकालने का आश्वासन दिए गया। इसके अलावा बच्चों के हैल्थ कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए। मदरसा संचालक सदर, सचिव या प्रधानाध्यापक स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर यह कार्ड बनवायेंगे और बच्चों का हैल्थ चैकअप करवाएंगे।

सांसद करेंगे सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

लोकार्पण एवं जनसुनवाई के होंगे कार्यक्रम

बारां, 16 मई। क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह 20 से 23 मई तक जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे चारों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं जनसुनवाई करेंगे।

जिला कलक्टर डॉ एस.पी. सिंह ने बताया कि प्रतिदिन एक विधानसभा क्षेत्र के अनुसार चार दिन में वे जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के सघन दौरा करेंगे।

सांसद महोदय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 मई को वे किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बांसथूनी में सहरिया छात्रावास व राजकीय विद्यालय के कक्षा-कक्ष तथा नाहरगढ़ में उपतहसील कार्यालय व राजकीय विद्यालय के कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंगे। ग्राम कांकड़दा में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगने वाले राजस्व शिविर का निरीक्षण करेंगे। शाम को रामपुरिया में जल स्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे एवं श्रमदान करेंगे।

21 मई को विधानसभा क्षेत्र अंता के बौरेड़ी में किसान पथ का लोकार्पण करेंगे तथा रायथल में गौरवपथ, किसान पथ व पुलिया का शिलान्यास करेंगे। मांगरोल में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण का कार्यक्रम भी है। साथ ही रावल-जावल में पुलिया का शिलान्यास करेंगे। बमोरीकलां अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

22 मई को बारां-अटरु विधानसभा क्षेत्र के मेरमाचाह में पंचायत भवन का लोकार्पण, अटरू-खानपुर रोड का शिलान्यास, कवाई मे्ं उपतहसील का लोकार्पण एवं जनसुनवाई, लक्ष्मीपुरा में कक्षा कक्ष का लोकार्पण एवं बारां शहर में जनसुनवाई का कार्यक्रम है।

23 मई को छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के भूलोन व बापचा का दौरा करेंगे। कड़ैयाहाट में राजस्व शिविर का निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे। डिगाराड़ी ग्राम पंचायत में सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। फलिया के दौरे के बाद पाली में जल स्वावलम्बन कार्य का निरीक्षण करेंगे व श्रमदान करेंगे।

बजट अनुसार श्रमिक नियोजन नहीं करने पर कार्यवाही

बारां, 16 मई। जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने नोटिस का जवाब संतोषजन नहीं देने या जवाब नहीं देने वाले 11 कार्मिकों पर 5 हजार दो सौ पचास रुपए की शास्ति लगाई है। इन कार्मिकों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत बजट अनुसार श्रमिक नियोजन नहीं करने पर नोटिस जारी किए गए थे।

मुख्यकार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पंचायत समितियों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्ई पंचायतों में श्रम बजट के अनुसार श्रमिकों का नियोजन नहीं किया गया था। इस कारण कार्मिकों को नोटिस दिए गए लेकिन जवाब संतोषप्रद नहीं देने या जवाब ही नहीं देने वाले कुल 11 कार्मिकों पर अधिनियम की धारा 25 के तहत यह शास्ति आरोपित की गई। साथ ही विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में श्रम बजट के अनुसार ही श्रमिक नियोजन कराये जाने हेतु कर्मचारियों को पाबंद करें एवं दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

निरस्त अनुज्ञापत्रधारकों को फिर व्यवसाय न करने की चेतावनी

बारां, 16 मई। कृषि विभाग की ओर से जिन उर्वरक व बीज व्यवसाइयों के अनुज्ञापत्र निरस्त किए गए हैं उन्हे चेतावनी दी गई है कि वे भविष्य जिलें में फिर से यह व्यवसाय न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कृषि विस्तार उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 8 उर्वरक व 6 बीज अनुज्ञापत्र धारकों के लाइसेंस निरस्त किए गये हैं।

शर्मा ने बताया कि उर्वरक व बीज नियंत्रण आदेशों का उल्लंघन करने एव्ं अन्य प्रशासनिक कारणों से बीज अनुज्ञापत्र धारी ओम एग्रो एजेन्सी, अटरू, निहाल एग्रो एजेन्सी, बारां, भृगु कृषि सेवा केन्द्र, केलवाड़ा, राधे-राधे बीज भण्डार, बारां, जैन कृषि सेवा केन्द्र, बारां एवं गर्ग फर्टिलाइजर्स, बारां के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इसी प्रकार भृगु कृषि सेवा केन्द्र, केलवाड़ा, सुमन पेस्टीसाइड्स, बारां, जैन कृषि सेवा केन्द्र, बारां, गर्ग फर्टिलाइजर्स, बारां, महालक्ष्मी फर्टिलाइजर्स एंड केमीकल्स, छीपाबड़ौद, किसान फर्टिलाइजर्स, कस्बाथाना, वर्धमान फर्टिलाइजर्स एण्ड केमीकल्स, समरानियां व नागेश्वर कृषि सेवा केन्द्र छबड़ा के उर्वरक अनुज्ञापत्र निरस्त किए गये हैं। भविष्य में जिले में फिर से यह व्यवसाय करने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

समय पर ओडीएफ के लक्ष्य पूरे हों – सीईओ

बारां, 16 मई। जिला परिषद सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिषन-ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम सचिवो की जिला स्तरीय कार्यषाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवों ने भाग लिया।

कार्यषाला में उपस्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने सभी ग्राम पंचायत की बारी-बारी से समीक्षा कर सभी को अपनी-अपनी पंचायत को जल्द ओडीएफ करने के निर्देष दिये। उक्त कार्यषाला मंे जो ग्राम पंचायत ओडीएफ हुई है उनके ग्राम सचिव को मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया तथा सभी उपस्थित ग्राम सचिवांे को प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले की भौतिक स्थिति एवं जिले में किये जा रहे कार्य पर प्रकाष डाला तथा शौचालय की तकनीक के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यषाला में ब्लाक प्रभारी स्वच्छ भारत मिषन-ग्रामीण एवं खण्ड समन्वयकों ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!