मीणा समाज ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

baran samacharफ़िरोज़ खान , बारां ( राजस्थान ) । मीणा समाज ने बुधवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की । राजेंद्र मीणा तिसाया ने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत समाज के रामप्रसाद छात्रपुरा, लालचंद, राधेश्याम, नवलपुरा, धनराज, शोभाग, पीपल्दा, राकेश उदपुरिया, ताराचंद, माणकचंद, घोड़ीगांव, कैलाश, प्रदीप, सीसवाली केदारलाल श्रीनाल, ने पीपल्दा, उदपुरिया, पापडली, छ्त्रपुरा, माण्डपुर, घोड़ीगांव, मुण्डला, रायथल, कुण्डला, नवलपुरा, आदि गाँवो में घर घर जाकर सदस्य बनाये, जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा और सभी सदस्य मिलकर नवीन कार्यकारणी का गठन किया जावेगा ।

error: Content is protected !!