न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत शुभघरा में आयोजित

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 19 मई । राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत शुभघरा में आयोजित किया गया । शिविर प्रभारी उप खण्ड अधिकारी दीनानाथ बबल ने बताया की जवाहरलाल पुत्र देपाल काछि हरियानगर की भूमि राजस्व ग्राम हरिया नगर जवाहरलाल पुत्र देवीलाल दर्ज था । जबकि उसके पिताजी का सही नाम देपाल था । पिछले 10 वर्षो से अपने खाते में पिता नाम शुद्ध करवाने के लिए भटक रहा था । उसे किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नही मिल रहा था । इसने शिविर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर राजस्व रिकार्ड से जाँच करने पर उसके पिता का नाम देपाल पाये जाने पर तत्काल ही इन्द्राज दुरस्ती कर उसके पिता का नाम देवीलाल के स्थान पर देपाल का आदेश किया गया । आदेश प्राप्त करते ही उसका चेहरा ख़ुशी से खिल उठा । शिविर में 270 नामांतरण, दुरस्तीकरण 202, सहमति बटवारा 2, पासबुक 14, तथा राजस्व नकले 45 मौके पर ही निस्तारण किया गया । शिविर में तहसीलदार कैलाशचंद मीणा व् राजस्व स्टॉफ उपस्थित था ।

error: Content is protected !!