फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) ।सीसवाली । तेज हवा व् पानी आने के कारण कस्बे की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा जाती है । जानकारी के अनुसार इसका मुख्य कारण सीसवाली को 132 के वी इटावा से जोड़ रखा है । और इसकी दूरी 28 किलोमीटर के लगभग है । इस कारण 33 के वी लाइन फाल्ट हो जाये तो कर्मचारियों को फाल्ट तलाश करने के लिए 28 किलोमीटर की पेट्रोलिंग करना पड़ता है । तब जाकर सफलता मिलती है । और अगर रात्रि के समय फाल्ट आ जाये तो कस्बा अँधेरे में रहता है । अभी एक दो दिन पहले मौसम खराब हो गया था तो पुरी रात कस्बा अंधरे में रहा । अगर सीसवाली 132 केवी मांगरोल से जुड़ जाये तो सीसवाली की काफी हद तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी । सीसवाली से मांगरोल की दुरी 15 किलोमीटर के आस पास है । और करीब 400 के आस पास पोल खड़े करने पड़ेंगे । जिसका काम चल रहा है । और सीसवाली मांगरोल से जुड़ जायेगा तो कर्मचारियों को फाल्ट तलाश करने के लिए महज 15 किलोमीटर की ही दुरी तय करना पड़ेगा । और बार बार बिजली व्यवधान से राहत मिलेगी ।
