श्रम संबंधी स्थाई समिति के बैठकों में लेंगे भाग
गुजरात, कोलकत्ता और आसाम का दौरा
राजसमन्द। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ आज से तीन राज्यों का दौरा करेंगे जँहा श्रम संबंधी स्थाई समिति की बैठकों में सम्मिलित होंगे। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद राठौड़ 20 मई शुक्रवार से 25 मई मंगलवार तक, अहमदाबाद, कोलकत्ता, और आसाम के डिब्रुगढ़ में श्रम संबंधी स्थाई समिति की होने वाली श्रम संबंधी बैठकों में भाग लेंगे। 25 मई को सांय आसाम से राजसमन्द के लिए प्रस्थान करेंगे।
