जयपुर, 20 मई। कैंसर चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत संस्था आशा किरण का वार्षिकोत्सव शनिवार सुबह 10 बजे, एसएमएस अस्पताल के जेएमए हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपाल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ संदीप संचेती होंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि एसएमएस मेडिल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ यूएस अग्रवाल रहेंगे।
संस्था के सचिव राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर एसएमएस अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधाओं सहित संस्था से जुडे कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही कार्यक्रम में जरूरतमंद छात्रों को यूनिफॉर्म और स्टेशनरी का भी वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्था के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन भी वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का समापन दोपहर 11.30 बजे होगा। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. अनु अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।