सिसोदिया व राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष एवं सोलंकी व भाटी ब्लॉक युवा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

IMG_3924बाड़मेर 22 मई
जिला रावणा राजपुत समाज द्वारा करवाये जा रहे ब्लॉक स्तरीय चुनाव में धणाउ व धोरीमन्ना ब्लॉक के चुनाव रविवार 22 मई को सम्पन्न हुए। चुनाव प्रभारी फूसारम पंवार ने बताया कि धणाउ ब्लॉक के चुनाव सुबह 10 बजे शुरू हुए जिसमें सर्व सहमति से मोहबतिंसह राठौड़ को ब्लॉक अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया व ब्लॉक युवा अध्यक्ष के लिये शक्तिसिंह सोलंकी सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उसके बाद दोपहर दो बजे धोरीमन्ना ब्लॉक के चुनाव हुए जिसमें ब्लॉक मोहनसिंह सिसोदिया व ब्लॉक युवा अध्यक्ष किषनसिंह भाटी को सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव मिडिया प्रभारी पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि चुनाव अधिकारी गोरधनसिंह सोढा जहरीला के द्वारा नवनिर्वचित ब्लॉक अध्यक्षों को समाज के संविधान की शपथ ग्रहण करवाई व ब्लॉक कार्यकारिणी गठन करने के निर्देष दिये गये। चुनाव कार्यक्रम में बाड़मेर ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, युवाध्यक्ष भाखरसिंह सोढा, नगर महामंत्री हरीसिंह राठौड़, नगसिंह, चुतरसिंह, मूलसिंह, बलवन्तसिंह, ईष्वरसिंह, धर्मसिंह धणाउ,किषनिंसह,गणपतसिंह, माधूसिंह, तारसिंह धोरीमन्ना, रमेषसिंह आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

पृथ्वीसिंह पंवार
चुनाव मिडिया प्रभारी
मो. 9784385825

error: Content is protected !!