विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने के तीनो आरोपी सरेंडर

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 27 मई । किशनगंज पंचायत समिति में विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा के साथ मारपीट करने के मामले में गिरपतार तीनो आरोपी किशनगंज प्रधान सेवाराम मीणा, ओमप्रकाश सहरिया, तथा प्रधान के वाहन चालक लोकेश ने गुरुवार को पुलिस दबाव के चलते पुलिस थाने में सरेंडर किया था । थानाधिकारी रामसिंह मीणा ने बताया कि इन तीनो को शुक्रवार को बारां न्यायालय में पेश किया जहाँ से इन को 9 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया । ज्ञात रहे कि इन तीनों को कल गिरपतार कर लिया था ।

विकास अधिकारी का कहना है ।
विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा ने कहा कि अभी तो में बेड रेस्ट पर हूँ । और शुगर, बीपी बढ़ा हुआ है । जिसका उपचार चल रहा है । और मानसिक तनाव मै हूँ । और अब आगे किशनगंज पंचायत समिति में मेरे लिए काम करना मुश्किल है ।

यह था मामला ।
24 मई को किशनगंज पंचायत समिति के प्रधान सेवाराम मीणा ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा के साथ मारपीट की थी । जिसमे वह घायल हो गए थे । उनका पहले किशनगंज व् बाद में बारां के अस्पताल में उपचार किया गया था । पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में प्रधान सेवाराम, इनके ड्राइवर लोकेश तथा ओमप्रकाश सहरिया के खिलाफ राज कार्य में बाधा व् मारपीट करने का मामला दर्ज किया था । राशन के कूपन के मामले को लेकर यह घटना घटित हुई थी ।

error: Content is protected !!