बाड़मेर 27 मई
श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी नाथूसिंह राठौड़ व फूसाराम पंवार के सानिध्य में युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया व संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में स्थानीय शहीद सर्किल पर पूर्व केबिनेट मंत्री व रावणा राजपूत समाज के राष्ट्रीय नेता माननीय जनार्दन सिंह गहलोत के 34 वीं बार राजस्थान ओलम्पिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर खुषी जताई। नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि इस मौके पर तनेराजसिंह गहलोत, भाखरसिंह सोनड़ी, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़, खीमसिंह सोढा, जिला महामंत्री कानसिंह कोटड़ा, धणाउ मण्डल अध्यक्ष शक्तिसिंह धणाउ, नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सोढा, आसूसिंह पड़िहार, जयपालसिंह भाटी, संभुसिंह सोलंकी, दुर्जनसिंह भाटी, ओमसिंह दईया, मगसिंह डिगड़ा, सोहनसिंह दांता, धर्मसिंह कोटड़ा, जितेन्द्रसिंह राठौड़, जसवंतसिंह आगौर, आदि कई लोग उपस्थित रहे।
स्वरूपसिंह पंवार
जिलाध्यक्ष
