36 साल बाद पोते ने कराया दादा का नाम दुरूस्त

zzफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।27 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत लगे षिविर में एक पोते ने जमाबंदी में अपना दादा का दुरूस्त करवा कर राहत प्राप्त की। उपखंड अधिकारी कानाराम ने बताया कि शुक्रवार को राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार केम्प रटावद में यह प्रकरण प्राप्त हुआ। ग्राम चुरेलिया की जमाबंदी में काष्तकार हरीसिंह पुत्र छीतरलाल मीणा जगन्नाथपुरा दर्ज था। उसके पोत्र अषोक कुमार के प्रार्थना पत्र तथा राजस्व रिकार्ड जमाबंदी 2045-48 के आधार पर नाम संषोधन पटवारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर हरिसिंह पुत्र छीतरलाल मीणा के स्थान हरिसिंह पुत्र हीरालाल मीणा जगन्नाथपुरा का नाम दर्ज करने आदेष दिया गया। इस प्रकार 36 साल में काष्तकार के पक्ष में निर्णय होने पर कृषक को राहत मिली इस निर्णय से प्रार्थीगण प्रसन्न हुए तथा राज्य सरकार व कर्मचारियों व अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
शुक्रवार को हुआ 3235 प्रकरणों का निस्तारण
जिला कलक्टर डॉ एस.पी. सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 7 स्थानों पर राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया जिनमें एसडीएम कोर्ट में 361 व तहसीलदार कोर्ट में 2874 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
आज यहां लगेंगे षिविर
अभियान प्रभारी एडीएम नरेष मालव ने बताया कि शनिवार को छीपाबडौद के काल्पाजागीर में राजस्व षिविर का आयोजन किया जाएगा।
——-
मरीजों व परिजनों को जारी है सुविधाएं
बारां, 27 मई। जिला प्रषासन की ओर से अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों को भोजन इत्यादि की सुविधा लगातार उपलब्ध करवाई जा रही है। बारां उपखंड अधिकारी कानाराम ने बताया कि राजस्थान मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी। कोर्ट के आदेष के बाद एक निजी ट्रस्ट की ओर से दी जा रही इन सुविधाओं की व्यवस्था गुरूवार से मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी को सौंप दी गई है।

error: Content is protected !!