फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )कोटा 28 मई। कोटा के नयापुरा जेके पेवेलियन स्टेडियम में चल रही गली क्रिकेट 2016 प्रतियोगिता में लगातार धुंआधार पारियां खेली जा रही है। शनिवार को तापमान में थोड़ी गिरावट होने से खिलाड़ियों को हल्की राहत मिली तो खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को जीताया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन ने बताया कि कोटा की धरती पर हो रहे एतिहासिक मैच में खिलाड़ियों को जोश देखा जा रहा है। गली से निकलकर मैदान में पहुंच रही प्रतिभाएं निखर रही है। शनिवार को 12 टीमें मैदान में उतरी और बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्काॅउट गाईड के सीईओं गिरिराज गर्ग, नोडल अधिकारी यज्ञ दत्त हाड़ा, सिटी काॅर्डिनेटर चाइल्ड लाईन दिनेश शर्मा, क्रिकेट काॅच परमानंद भारती, महाराष्ट्र समाज के सचिव ललित मोड़त, विकास दामनकर, विशाल उपाध्याय, एमएनएस के अध्यक्ष हिम्मत सिंह हाड़ा और कांग्रेस के जिला सचिव अकरम अब्बासी ने पहुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर आयोजक मोहम्मद हुसैन सहित अन्य पदाधिकारियों और मैच को संभाल रहे सदस्यों ने स्वागत किया।
इन 12 टीमों के बीच हुआ मुकाबला
टीम विजेता टीम
1. खान क्लब अे गुर्जर क्लब – खान क्लब रही (विजेता)
2. वायजीएन बाॅयज अे राॅयल बाॅयज – राॅयल बाॅयज रही (विजेता)
3. देसी बाॅयज अे राॅयल रेन्जर्स – देसी बाॅयज रही (विजेता)
4. कश्यप सुपरकिंग अे इलेवन स्टार क्लब- इलेवन स्टार क्लब रही (विजेता)
5. मल्टीपरपज क्लब अे माईटी टाईगर्स- मल्टीपरपज क्लब रही (विजेता)
6. कैथून क्लब अे सुनेल स्टार – सुनेल स्टार रही (विजेता)
7. राॅयल क्लब अे एससीएम क्लब – राॅयल क्लब रही (विजेता)
8. लाॅयन्स कैथून अे शर्मा यूथ क्लब – शर्मा यूथ क्लब रही (विजेता)
9. रामपुरा लाॅयन्स अे सुपर हिटर्स – सुपर हिटस रही (विजेता)
10. कैलाशपुरी क्लब अे सूर्या क्लब – कैलाशपुरी क्लब रही (विजेता)
11. केसर बाग टीम अे -7 ओसिएन- 7 ओसिएन रही (विजेता)
12. सीए क्लब अे नयापुरा टीम – सीए क्लब रही (विजेता)
1024 टीमें ले रही है हिस्सा
हाडौती में पहली बार आयोजित किए जा रहे विशाल किके्रट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोटा बून्दी बांरा झालावाड जिलें 1024 टीमें अपना प्रदर्शन करेगी और प्रतियोगिता का समापन 5 जून को फाइनल मुबाकले के साथ होगा। विभिन्न राउडों में जीत दर्ज कर फाइनल की विजेता टीम को 1 लाख का ईनाम दिया जाएगा जबकि उपविजेता को 50 हजार की राशि से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडी यानी मेन आफ द सिरिज को बाइक ईनाम में दी जाएगी।
