फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 28 मई ।सीसवाली । थाना क्षेत्र के सरकन्या गांव में एक महिला के साथ इसी गांव के एक व्यक्ति ने घर अकेली महिला को देखकर उसके साथ खोटा काम किया । थानाधिकारी रामेस्वर चौधरी ने बताया की महिला ने शनिवार को थाने में उपस्थित होकर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 26 मई को में घर पर अकेली थी । सुबह 9 बजे करीब प्रल्हाद पुत्र रामदयाल माली ( 30 ) घर पर आया और गाली गलौच करते हए मेरे बाथ भरकर मुझे नीचे पटक दिया और मेरे साथ खोटा काम किया । पुलिस ने बताया की महिला को मेडिकल के लिए अंता अस्पताल में लेकर गए मगर किसी कारणवश मेडिकल नही हो सका । अब रविवार को बारां अस्पताल में मेडिकल करवाया जावेगा । पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
