भाया आज करेंगे जन जागरण पदयात्रा

भाजपा ने फिर किया टेण्डर स्थगित

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
फ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) । 28 मई। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद भाया परवन वृहद सिंचाई परियोजना के निर्माण को प्रारंभ कराने के अपने दृढ निष्चय को लेकर सातवें चरण की जन जागरण पदयात्रा 29 मई 2016, रविवार को प्रारंभ करेंगे। इनकी जन जागरण पदयात्रा अंता तहसील के ग्राम टारडीखेड़ा से सांय 5 बजे प्रारंभ होगी जो ग्राम बाडा हाला कुंआ, सोरखण्ड़कलां से सोरखण्डखुर्द पहुंचकर समाप्त होगी।

कांग्रेस जिला महासचिव कैलाष जैन ने प्रेस को जारी वक्तव्य में बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने फरवरी में खुलने वाली निविदाएं स्थगित कर अप्रेल में रखी एवं अप्रेल में खुलने वाली निविदाएं मई 2016 में रखी जिन्हें भी 25 जून 2016 तक स्थगित कर दिया है।

उन्होनें बताया कि भाजपा सांसद एवं भाजपा की राजस्थान सरकार किसानों एवं जिलेवासियों को गुमराह कर रहे है। उन्होनें भाजपा सांसद, विधायक एवं सरकार से मांग कर कहा कि वे जिलेवासियों, किसानों को पिछले 30 माह में परवन सिंचाई परियोजना के लिए किए गए कार्यो एवं उनके प्रयासों के सरकारी आदेषों की प्रतियां मीडिया एवं नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके, जनता को झूठी बयानबाजी से गुमराह नहीं करे।

कांग्रेस महासचिव कैलाष जैन ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार, बारां जिले के सांसद एवं विधायकों की बेरूखी के कारण परियोजना के कार्य में ढाई साल का विलंब हो चुका है, 2300 करोड़ की परियोजना लागत 4800 करोड़ की एवं यदि अभी भी कार्य प्रारंभ नही हुआ तो इसकी लागत आठ से दस हजार करोड़ रूपए हो जाएगी।

उन्होनें बारां सांसद एवं विधायकों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक दुराग्रहों से हटकर परवन सिंचाई परियोजना का निर्माण किसानों के हित में षीघ्र प्रारंभ करावें। जिले के किसानों व नागरिकों को गलत एवं झूठी बयानबाजी के माध्यम से तिलस्मी सपने दिखाना बंद करें।

उन्होनें कहा कि पूर्व मंत्री प्रमोद भाया परवन सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य प्रांरभ नही होने तक अपना संघर्श एवं पदयात्रा जारी रखेंगे।

error: Content is protected !!