फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 29 मई ।सीसवाली । कस्बे में फकीरों की मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्थान में एस डीपी आई की टीम के द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है । एस डी पी आई के विधानसभा अध्यक्ष अलादीन अंसारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा रोजाना सफाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि कब्रिस्थान में काफी संख्या में बमूल के पेड़ हो जाने से अंदर जाने के लिये जगह नहीं । इस कारण अगर किसी का इंतकाल हो जाये तो उसके लिए परेशानी उठानी पड़ती है । इसको देखते हुए सफाई करने का निर्णय लिया गया और इस भीषण गर्मी में समाज के युआ साथी रोजना सफाई कर रहे है ।इन्होंने एक अभियान चला रखा है । जिसमे अताउर्रहमान, नाजिद अली, असलम, शाहरुख़, सद्दाम खान, कुतुबुदीन, शोनू, इमरान आदि लोग जुटे हुए है ।
