मेजर दलपत शक्ति संगठन ने लगाए परिंडे

99c9b068-39f5-428c-b457-bf8c7b865d22बाड़मेर 29 मई
श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन ने स्थानीय अन्ध एवं मुक्त बन्धिर विद्यालय व अम्बे माता मंदिर एवं गोपाल गौषाला में अनील जी शर्मा प्रबन्धक स्योर संस्था और जिला अध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में परिड़े लगाए नगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोढ़ा ने बताया कि इस भीष्ण गर्मी में पक्षी दाना पानी के लिए इधर से उधर भटकते हैं। हमें उनका सहारा बनना चाहिए। जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने कहा कि हमें ऐसे के कार्य करते रहना चाहिए। और सभी को अपने घर पर परिड़े लगाने एवं चुगा ड़ालने की सपथ दिलाई इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दान सिंह राठौड़ खीमराजसिंह सोढ़ा जिला मंत्री सोहनसिंह दांता जिला कोषाध्यक्ष आसुसिंह परिहार नगर महामंत्री दिलीप सिंह गोगादेव नगर मंत्री दुर्जन सिंह भाटी एपी सिंह कोटड़ा अध्यापक लोकेष जी शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहें।
स्वरूपसिंह पंवार जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!