उप स्वास्थ्य केंद्र करीब 3 माह से बंद

Jpegफ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान ) 30 मई । सिमलोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र करीब 3 माह से बंद है । ऐसे में मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सरपंच हरिदेश कुमारी लोधी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत नर्स सोनू पालीवाल को नाहरगढ़ लगा रखा है । इस कारण यह केंद्र 3 माह से बंद पड़ा हुआ है । यही नही यहाँ कार्यरत आयुष् परमानेंट हो जाने के कारण अन्यत्र जगह पर ट्रान्सफर हो जाने से तो अब बिलकुल बन्द है । सरपंच ने बताया कि 20 मई को नाहरगढ़ नायब तहसील कार्यालय के उद्धघाटन समारोह में आये बारां सीएमएचओ डॉ बृजेश गोयल को पंचायत के लेटर हेड पर लिखित में अवगत कराया था, तब उन्होंने आस्वस्त किया था कि एक दो दिन में नर्स को लगा दिया जावेगा । मगर अभी तक भी नहीं लगाया गया । जबकि जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ में और नर्स को लगा दिया गया । उसके बाद भी सिमलोद उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स सोनू पालीवाल को अभी तक भी नहीं लगाया गया । उन्होंने चिकित्सा विभाग से उप स्वास्थ्य केंद्र सिमलोद पर कार्यरत नर्स को नाहरगढ़ से पुनः लगाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!