नाटई में स्‍वच्‍छता रैली घर-घर किया सम्‍पर्क

13342327_1548627972112234_74094534_nफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । 4 जून । को प्रात: 5:00 ए.एम; से नाटई ग्राम पंचायत, पंचायत समिति शाहबाद में स्‍वच्‍छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में रामप्रसाद मीणा अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद, दीनानाथ बब्‍बल एस.डी.ओ. शाहबाद, कैलाशचन्‍द्र मीणा तहसीलदार शाहबाद, सुधीर पाठक विकास अधिकारी शाहबाद एवं अन्‍य विभागीय अधिकारी, कार्मिेक सरपंच, वार्ड पंच सहित गांव के व्‍यक्ति उपस्थित रहे।
अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद ने बताया कि नाटई ग्राम को जिन-जिन व्‍यक्तियों द्वारा शौचालय नहीं बनवाये गये या अधूरा निर्माण किया गया है, रैली के रूप में सभी अधिकारी व कार्मिक उनके घर-घर पर पहुंच कर उनको शौचालय निर्माण एक सप्‍ताह में प्रारम्‍भ करने एवं पूर्ण करने का समय दिया गया। विकास अधिकारी, शाहबाद ने बताया कि जिन व्‍यक्तियों का सर्वे सूची में नाम है उनके द्वारा शौचालय निर्माण नहीं करवाने पर उनका सूची से नाम काटकर ऐसे व्‍यक्ति जो शौचालय बना लेते है उनको सूची में सम्मिलित कर लिया जावेगा एसडीओ शाहबाद ने घर-घर सम्‍पर्क के समय अवगत कराया कि शौचालय निर्माण के प्रमाण पत्र के अभाव में राज्‍य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित किया जा सकता है, जिसमें रसद विभाग से मिलने वाली सामग्री व नि:शुल्‍क गेहॅू, दाल, तेल, घी भी सम्मिलित है।
तहसीलदार शाहबाद ने बताया कि राजस्‍व सम्‍बन्‍धी कार्य कराने से पूर्व शौचालय निर्माण सम्‍बन्‍धी प्रमाण पत्रप्रस्‍तुत करने पर प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
सरपंच नाटई सजंय राय ने बताया कि घर-घर सम्‍पर्क कर समझाईश करने से सकारात्‍मक प्रभाव पडा है तथा अब सभी व्‍यक्तियों द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र करवा लिया जावेगा।
रैली में जो ब्‍लॉक स्‍तरीय अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं उनके विरूध कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

error: Content is protected !!