प्रथम बार सिंधी समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया

jजोधपुर सिंधी समाज के इतिहास के पन्नो में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया जिसमे प्रथम बार सिंधी समाज के बच्चों को “गोल्ड मेडल” वह “सिल्वर मेडल”देकर सम्मानित किया गया।
सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थियो के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन “स्व.श्री पुरुषोत्तमदास जी होतचन्दानी”जी की स्मृति में किया गया । 44 प्रतिभावान विद्यार्थियो को इस कार्यक्रम सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपने उदबोधन देते हुए डां.प्रदीप गेहानी ने राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा घोषित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजनाएं एवं स्कालरशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए सिंधी प्रतिभावान विद्यार्थियो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की,
साथ ही उपस्थित स्थानीय विधायका महोदया से निवेदन किया कि सिन्धी बाहुल्य क्षेत्र चौ.हा.बोर्ड के राजकीय अल्पभाषा (सिन्धी) माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में कर्मोन्नत करतें हुए सिन्धी विषय के व्याख्याता की नियुक्ति करावें,स्थानीय विधायका महोदया ने अपने उदबोधन में इसके लिए पूर्ण आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!