फसल खराबे के मुआवजे को लेकर किसान कांग्रेस ने की बैठक

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 9 जून। किसान कांग्रेस की बैठक गुरूवार को कोटा रोड स्थित विवेकानंद पार्क में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेष मीणा ने की। बैठक मंे उन्होंने कहा कि जिले में 2015 मंे हुए फसल खराबे के मुआवजा के लिए प्रषासन ने समय रहते सर्वे रिपोर्ट तो भिजवा दी। लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा राषि का वितरण पीड़ित किसानों नहीं किया गया है। इससे स्पश्ट है कि भाजपा सरकार मंषा किसानों को मुआवजा देने की नहीं हैं। मीणा ने आरोप लगाया कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उसे जिले के किसानों की बिल्कुल चिंता नहीं है। जिले में दर्जनों किसान फसल में हुए खराबे के कारण कर्ज के बोझ तले दबकर सदमें आ गए थे और उनमें से कई ने आत्महत्या कर ली। लेकिन आज दिन तक सरकार की ओर उनकी सुध नहीं ली गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष चैथमल सुमन, महामंत्री षिवराज मीणा, नरेष बागड़ी, प्रवक्ता जोधराज नागर ने किसानों को समय पर पानी और बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। छीनोद के पूर्व सरपंच दीनदयाल ने कहा कि इस भीशण गर्मी में समूचे जिले में बिजली की ट्रिपिंग से लोग बेहाल हैं। लेकिन इस समस्या पर सरकार गंभीर नहीं है। संगठन मंत्री हरिबल्लभ षर्मा, जमनालाल मीणा व बाबू भाई रानीबड़ौद ने कहा कि किसान आवष्यक कार्यों के लिए बिजली निगम, जलदाय विभाग, तहसील व ग्राम पंचायतों में चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन उन्हें संबंधित कर्मचारी व अधिकारी घुमाते रहते हैं। जिन पर सरकार का कोई अंकुष नहीं है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!