कोटा रोड आदर्ष नगर काॅलोनी में सिटी फोरलेन के एक्सीडेंटल जोन में वार्ड पार्शद प्रवीण सुमन की पहल व प्रयासों से तीन माह में अब जाकर स्पीड ब्रेकर बन पाए हैं। तब से अब तक इस पर लगभग एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिनमंे तीन-चार बडे़ हादसे षामिल है। वहीं 7 जून को हुई दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इससे पहले भी हुए हादसों मंे कई लोगों की जान चली गई तो कई बमुष्किल जान बचा पाए। जब से यह रोड बना है तब से इस पर होने वालों हादसों में कई जाने चली गई और कई अपाहिज हो गए। रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर धर्मेंद्र ओझा, महेंद्र राठौर व मोहित दीक्षित, सुनिल गौतम, किषन गुप्ता, रिंकू गौतम, हरविंदर सिंह सरदार समेत काॅलोनी व क्षेत्रवासी संघर्श कर चुके हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार वार्ड नंबर तीन के पार्शद प्रवीण सुमन आगे आए और उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए प्रयास षुरू किए। इसमें उन्होंने तीन माह पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेष मालव को ज्ञापन दिया। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे को सतर्कता समिति भेज दिया। जिसकी हर माह होने वाली बैठकों में स्पीड बे्रकर बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। बैठक मंे पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन पर बे्रकर बनाने का प्रावधान नहीं है। लेकिन कोटा रोड पर आॅवरब्रिज से सिविल लाइन लिंक रोड तक आए दिन होने वालों हादसों के कारण पार्शद सुमन सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने इस मांग का समर्थन किया। पिछले माह 4 मई को हुई बैठक में कृशि मंत्री प्रभूलाल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार, विधायक रामपाल मेघवाल, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर ने इस समस्या को तुरंत हल करने के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देषित किया। तब जाकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने तुरत-फुरत मंे गुरूवार को इस पांच स्पीड बे्रकर बनाकर इस लंबित समस्या का निस्तारण कर और सतर्कता समिति की बैठक मंे निस्तारण रिपोर्ट पेष कर दी। इस रोड पर ब्रेकर बनने से क्षेत्रवासियों को दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी और तेज गति से फर्राटे भरने वालों वाहनों पर भी लगाम लगेगी। पार्शद सुमन ने इस रोड के डिवाईडर पर बजाज षोरूम से लेकर होंडा षोरूम तक बने अनावष्यक कटों को भी बंद कराने की मांग जिला कलक्टर से मांग की है।
